मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस मार्डन स्कूल (Police Modern School) को दिया गया 51000 रु0 का नगद पुरस्कार
लखनऊ। जन्माष्टमी (Janmashtami) के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस मार्डन स्कूल (Police Modern School) के छात्र व छात्राओ द्वारा कृष्ण लीला एवं सरस्वती वंन्दना का मंचन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जी ने पुलिस मार्डन स्कूल (Police Modern School) के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण लीला व सरस्वती वंदना के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मंच पर जाकर 51 हजार रू की नकद धनराषि से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की।

ये भी पढ़े : फास्ट फैशन ब्रांड श्री-द इंडियन अवतार ने लांच किया लखनऊ में 2 एक्सक्लूसिव स्टोर्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा मंच पर की गयी घोषणा के क्रम में आज अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीष कुमार अवस्थी (Avneesh Kumar Awasthi) व प्रदेश के पुलिस महानिदेषक श्री ओ0पी0 सिंह (Director General of Police Shri OP Singh) द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल (Police Modern School) की प्रधानाचार्या श्रीमती शईदा सायरा रिजवी का उत्साह वर्धन करते हुए उनको 51 हजार रू का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।