गणतन्त्र दिवस राष्ट्रीय उत्सव पर (SR Group of Institutions) एस आर ग्लोबल के बच्चों ने देश भाक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुतियां की
लखनऊ। बक्शी का तालाब स्थिति एस आर ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन (SR Group of Institutions) में आज 71 वां गणतन्त्र दिवस एस आर ग्लोबल (SR Global) स्कूल एवम एस आर0 इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे कुणाल सिल्कू (निदेशक स्किल डेवलपमेंट उ0 प्र0) ,गौरव सक्सेना (विंग कमांडर एयरफोर्स स्टेशन बक्शी का तालाब, लखनऊ, अजमेर बहादुर सिंह (आनरेरी फ्लाइंग ऑफिसर एयरफोर्स एवम 5 उ0प्र0 अदुजन्त NCC) श्रष्टि सिंह लामा (नेशनल रेसलर, स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट), अनूप श्रीवास्तव(सीनियर मैनेजर टाइम्स ऑफ इण्डिया), वागा हॉस्पिटल की नेत्र विशेषज्ञ डॉ पल्लवी सिंह चौहान को एस आर ग्रुप की वाईस चेयरमैन श्रीमती निर्मला सिंह ने सम्माननित किया।
घर बैठे फ्रेश नॉनवेज मंगवाए वो भी मार्केट से कम दाम पर, अभी डाउनलोड करे “Lucknow Meat Wala” एंड्राइड ऐप
70 सालो से हमारा देश लगतार उन्नति की ओर अग्रसर – कुणाल सिल्कू
इस राष्ट्रीय उत्सव पर एस आर ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन (SR Group of Institutions) एस आर ग्लोबल (SR Global) के बच्चों ने देश भाक्ति गीत पर कई नृत्य की प्रस्तुतियां की तथा राशि सिंह (टीम) को फिट इंडिया का खेल आयोजन करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को बताया कि 70 सालो से हमारा देश लगतार उन्नति की ओर अग्रसर है कोई भी ग्लोबल फैसला भारत के बिना नही लिया जा सकता और अपना देश लगभग हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है। हमारी सेना हथियारों के स्तर पर स्वाभलम्बी हो गयी है। इसलिए हमें देश के प्रति कृतयज्ञ रहना चाहिये।
ये भी पढ़े : अमित शाह के रोड शो में लगे नारे, देश के गद्दारों को गोली मारो, हम देकर रहेंगे आजादी
गौरव सक्सेना ने छात्रों को देश के झण्डे ,अशोक की लाट, राष्ट्रीय गीत के प्रति ह्रदय से सम्मान करना चाहिए तथा देश के रक्षा के प्रति सदैव तैयार रहना चाहिये।संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने छात्रों से कहा उस व्यक्ति का सदैव पूरे विश्व मे आदर मिलता है जो अपनी मिट्टी से जुड़े रहते हैं ओर अपने माता पिता अपने देश के सम्मान को सर्वोपरि रखता हैं सभी अतिथियों को स्म्रति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।