नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन (Farmers Protest) आने वाले दिनों में और भी बड़ा हो सकता है। पंजाब (Punjab) के अलग-अलग इलाकों से लगभग 12 सौ ट्रैक्टर ट्रॉलियों में 50 हजार किसान दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं साथ ही ये किसान अपने साथ 6 महीने का राशन भी लेकर आ रहे हैं।
6 महीने का राशन लेकर 50 हजार किसान दिल्ली हुए रवाना
ये भी पढ़े : इंसानियत की मिसाल बने पूर्व CMO डॉक्टर एस.एन. सोनकर
मोगा पहुंचे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के पंजाब के प्रधान सतनाम सिंह ने कहा कि शुक्रवार को पंजाब के अलग-अलग जिलों से लगभग 1200 ट्रालियों के साथ 50 हजार किसान दिल्ली रवाना हुए हैं। (Farmers Protest) इन किसानों में फिरोजपुर, फाजिल्का, अबोहर, फरीदकोट और के किसान भी शामिल हैं. किसान अपने साथ ठंड से बचने के लिए तिरपाल, गर्म कपड़े और अगले कई महीनों का राशन भी साथ लेकर निकले हैं।
संस्कार न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

