मऊ में हारिस कमाल नाम के युवक ने बनाया एक एप, घर बैठे बुलाये ई-रिक्शा
मऊ। बड़े शहरों में रहने वाले लोग ओला कैब घर बैठे मंगाते है लेकिन अब मऊ जिले में ई रिक्शा का इन्तेज़ार करने की जरूरत नही है बल्कि आप घर बैठे ही ई रिक्शा आपको लेने आयेगा।
फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल
ये हम नही कह रहे है बल्कि हारिस कमाल नाम के इस युवक ने एक एप बनाकर लोगो के बीच रखा है,ये पूरा मामला शहर के मिर्जहादीपूरा इलाके में हारिस कमाल ने एक कैम्प लगाकर लोगो को जानकारी दिया। इस दौरान शहर के पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल उद्घाटन कर इस एप को देखा। इस एप को अब घर बैठे ही अपने मोबाइल में इंस्टाल करके आप ई रिक्शा को बुक करके अपने घर बुला सकते है।
आखिरकार वरुण धवन ने शेयर कर दी अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो,जानें कौन है?
इस एप के माध्यम से ई रिक्शा चालक को आप फोन भी कर सकते है और जो भी ई रिक्शा वाला नजदीक रहेगा वो तुरंत आपको लेने चला आएगा। ये मऊ जिले जैसे छोटे शहर के खुशखबरी है।