झारखंड चुनाव पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई
गोरखपुर । झारखंड चुनाव पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई, झारखण्ड की रुझान का जश्न गोरखपुर तक पहुच गया, और यहां कांग्रेसियों ने जम कर जश्न मनाया, और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फोडे पटाखे ।
झारखंड विधानसभा चुनाव के अब तक मिले रुझानों में कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन को बहुमत मिलने के स्पष्ट संकेत के बाद गोरखपुर में चेतना तिराहे पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की, पार्टी के लोगो ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई, आपको बतादे, कि बहरागोड़ा विस में दूसरे चक्र की मतगणना के बाद झामुमो के समीर मोहंती 10,188 मत पाकर आगे चल रहे हैं।
झामुमो के मंगल कालिंदी 7358 वोट पाकर दूसरे स्थान पर जबकि भाजपा के मुची राम बाउरी 5972 मतों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। आंकड़ो की बात करे तो,
JMM-कांग्रेस गठबंधन- 42
बीजेपी-27
रुझानों में JMM-कांग्रेस गठबंधन ने पार किया बहुमत का जादुई आंकड़ा, बीजेपी पिछड़ी
बीजेपी-28
जएमएम-कांग्रेस गठबंधन-42
-बहुमत मार्क पर पहुंचा जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन
बीजेपी- 30
जेएमएम+- 41
कांग्रेस- 13
आरजेडी- 4
जेएमएम- 24
इसको लेकर गोरखपुर के काँग्रेशियो में खुशी की लहर साफ देखने को मिल रही है ।
जैसे ही झारखण्ड की राजनीति कांग्रेश की तरफ आती नजत आई वैसे ही प्रदेश भर में काँग्रेशियो ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है, और पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी का इजहार कर रही है ।