वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2018-19 के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) भरने की मियाद 30 जून तक बढ़ाई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने पिछले वित्त वर्ष यानी साल 2018-19 के लिए इनकम टैक्स भरने की मियाद 30 जून कर दी है। इसके साथ ही आधार और पैन को लिंक करने की डेडलाइन भी 31 मार्च से तीन महीने के लिए बढ़ा दी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि देरी से रिटर्न दाखिल करने पर 12 फीसदी के बजाए नौ फीसदी ब्याज लगेगा। इस साल मार्च, अप्रैल, मई के जीएसटी रिटर्न और कंपोजिशन रिटर्न की तारीख को भी 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आर्थिक पैकेज का ऐलान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर डेबिट कार्ड धारक को अगले 3 महीने तक बिना कोई चार्ज के निकाल सकेंगे
ये भी पढ़े: सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री पर गाना हुआ रिलीज, फैंस ने किया खूब पसंद
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंच चुकी है और नौ लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक मौत हुई जबकि पूर्व में हुई सात मौत महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में एक एक मौत हुई थी। देश में 22 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 से अब भी संक्रमित लोगों की संख्या 446 है।

