(District Cooperative Bank) जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धक निर्भय सिंह की मनमर्ज़ी के चलते खाताधारक हो रहे है परेशान, 11 बजे पहुंचते है बैंक साथ ही खाताधारको पर जमाते हैं रौब
रिपोर्ट @ शोएब खान
मितौली-खीरी। जिला सहकारी बैंक (District Cooperative Bank) की शाखा मितौली में आये दिन समय पर बैंक नहीं खुलती है और न कोई भी कर्मचारी समय का ध्यान देते हैं। शाखा प्रबंधक मितौली (Branch Manager Mitauli) निर्भय सिंह अपनी मर्जी से बैंक आते और जाते हैं और जब कोई खाताधारक (Account holder) अपनी बात शाखा प्रबंधक से कहता है तो शाखा प्रबंधक निर्भय सिंह उसपे अपना रौब जमाते हुए कहते हैं कि अगर ज़्यादा जल्दी है तो चले जाइए और खुद समय से बैंक में उपस्थित नहीं होते हैं।
बैंक खुलने का समय 10 बजे, लेकिन बैंक मैंनेजर पहुंचते है 11 बजे
बता दे कि बैंक का समय 10 बजे है और वह खुद 11 बजे बैंक आते हैं। अगर कोई खाताधारक (Account holder) अपना खाता चेक करवाने या पैसा निकालने, चेक लेने के लिए जाता है तो उसे कई-कई दिन बैंक के चक्कर लगाने-पडते हैं। जिला सहकारी बैंक में कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से वहा के खाताधारक आये दिन परेशान होते रहते है।
ये भी पढ़े : नशे के कारण पूरा युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है – अख्तर वहीदी
काश्तकार ने माँगा चेक, बैंक मैनेजर ने दी धमकी
मितौली गांव निवासी लाला राजकिशोर रस्तोगी ने मीडिया को बताया कि जब वह (District Cooperative Bank) बैंक में चेक लेने गए तो मैंनेजर ने कहा कि बाद में लेना, जब वह दोबारा गए तब भी बैंक मैंनेजर (Branch Manager Mitauli) ने चेक देने में आनाकानी की उसके बाद जब काश्तकार ने मैंनेजर साहब से चेक देने के लिए कहा तो वह आगबबूला हो गए और काश्तकार को धमकी देते हुए कहा कि आप बुजुर्ग है, इस नाते आपका लिहाज करते हैं। आपको जो करना है कर लो, स्टाफ कम है, जब छुट्टी मिलेगी चेक दी जाएगी।
समस्त खाताधारकों ने बैंक मैनेजर व बैंक के कर्मचारी त्रिपाठी की कार्यप्रणाली का विरोध किया है।
संस्कार न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

