(sampurna nagar sugar mill) संपूर्णानगर चीनी मिल पर गन्ना (sugarcane) ढुलाई की लचर व्यवस्था के खिलाफ आक्रोशित किसानों ने ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही नारेबाजी की
रिपोर्ट @ शोएब खान
पलियाकलां-खीरी। संपूर्णानगर चीनी मिल (sampurna nagar sugar mill) के परसपुर क्रय केंद्र पर गन्ना ढुलाई व्यवस्था लड़खड़ा गई है। आक्रोशित किसानों के ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही तीन दिन से गाड़ियां खाली न होने पर जमीन में गन्ना (sugarcane) डालते हुए नारेबाजी की।
किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर का पेराई सत्र अंतिम दौर में चल रहा है। 8 अप्रैल को बंदी को लेकर किसानों द्वारा गन्ना (sugarcane) सप्लाई को लेकर होड़ लगी है। चीनी मिल पर क्षेत्र के परसपुर गन्ना क्रय केंद्र पर ठेकेदार द्वारा ढुलाई को लेकर बुरा हाल बना हुआ है। तीन दिन पूर्व किसानों द्वारा तो लाए गए गन्ने (sugarcane) की गाड़ियां खाली नहीं हो रही हैं। इस पर गुस्साए किसानों ने ठेकेदार की लचर व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया। इतना ही नहीं गन्ना जमीन पर डालकर गाड़ियां खाली कर ले गए।
ये भी पढ़े : प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर युवक ने दी जान
किसानों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर (sampurna nagar sugar mill) चीनी मिल कर्मचारी कमलाकांत पांडेय मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझा कर ढुलाई व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया। इस दौरान राम सिंह यादव, श्रीकृष्ण कश्यप, नत्थू लाल कुशवाहा, प्रेम तिवारी, प्रमोद कुमार, लालता प्रसाद आदि लोग शामिल रहे। चीनी मिल कर्मचारी कमलाकांत पांडेय ने बताया कि किसानों को सट्टे के अतिरिक्त बांड की पर्चियां भी जारी की जा चुकी हैं। अधिक गन्ना आने से थोड़ी दिक्कत पैदा हुई है। सुधार कराया जा रहा है।
संस्कार न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

