CAB Protest:कोई भी असम के लोगों का अधिकार नहीं छीन सकता, हमारी भाषा या हमारी पहचान को कोई खतरा नहीं है- मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल
देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी है। यूपी के संभल में नागरिकता कानून के विरोध के दौरान 19 दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं, सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और फिरोज खान सहित 17 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पीलीभीत में 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। अहमदाबाद पुलिस ने कल नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के संबंध में 49 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में कांग्रेस कॉरपोरेटर शहजाद खान भी शामिल हैं।
ये ही पढ़े:गोरखपुर में भी सपा का प्रोटेस्ट,हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे सपाई,पुलिस ने किया अरेस्ट
अलीगढ़ में रेड अलर्ट जारी। नागरिकता कानून का विरोध कर रहे एएमयू छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर भारी सुरक्षा तैनात की गई। इसकी जानकारी अलीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट ने दी।
Aligarh district magistrate sounds red alert, heavy security deployed in view of first Friday prayers since police crackdown on AMU students protesting Citizenship (Amendment) Act
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2019
यूपी के सम्भल में नागरिकता कानून के विरोध के दौरान 19 दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं, सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और फिरोज खान सहित 17 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
ये ही पढ़े:लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन के बीच हंगामा
Sambhal: An FIR has been registered against 17 people including Samajwadi Party leaders, MP Shafiqur Rahman Barq and Feroz Khan in connection with violence on December 19. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/GtaQ5jUpTP
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2019
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि किसी भी तरह से असम का सम्मान प्रभावित नहीं होगा। हमें लोगों का समर्थन हमेशा मिलता रहेगा और राज्य में शांति के साथ आगे बढ़ेंगे।
ये ही पढ़े:जानिए क्यों छपाक फिल्म मेकर्स से नाराज़ हुई,एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल
Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal: In no way will the honour of Assam be affected. We will always have the support of the people and will move forward with peace in the state. #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/8n7LcDdGmO pic.twitter.com/8rQoRNfoU4
— ANI (@ANI) December 20, 2019
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई भी असम के लोगों का अधिकार नहीं छीन सकता, हमारी भाषा या हमारी पहचान को कोई खतरा नहीं है।
Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal: I want to assure people that no one can steal rights of the sons of the soil of Assam, there is no threat to our language or our identity. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/A01uX9jhZy
— ANI (@ANI) December 20, 2019