बहराइच। थाना नवाबगंज क्षेत्र के बेलवा भारी मे अज्ञात कारणों से लगी आग आग से चार घर जलकर राख थाना नवाबगंज के ग्राम नौबस्ता में अज्ञात कारणों से लगी आग से चार ग्रामीणों के घर में आग लग गई जिससे लगभग 4 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई आज दोपहर 2:00 बजे जमुनहा नौबस्ता के मजरा नौबस्ता में पुततन पुत्र गफ्फार के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे पुत्तन का फूश का मकान जिसमें एक मोटरसाइकिल 3 इंजन चार साइकिल मोबाइल सेट 20,000 नगदी सहित पूरी गृहस्ती जल गई वही बगल में जमील पुत्र शौकत अली का कच्चा मकान जलकर राख हो गया शौकत अली अपना नया मकान बनवा रहे थे इसलिए लगभग घर में लगभग डेढ़ लाख नगदी समेत घर की सारी गृहस्ती सहित साइकिल पासपोर्ट बक्सा अलमारी सब जलकर राख हो गया उन्हीं के बगल जुगनू पुत्र जमील का मकान भी जलकर राख हो गया और नगदी समेत सारी गृहस्ती जल गई जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक मनी मुन्ना के खपरेल के मकान को भी आग ने अपनी आगोश में ले लिया जिसे उनकी भी गृहस्ती चलकर राख हो गए ग्रामीणों की सूचना पर दमकल पहुंचा तब जाकर ग्रामीणों ने और दमकल कमीॅयो ने मिलकर कड़ी मशक्कत करके आप पर काबू पाया।
Videos
-
Chardham Yatra पर जाने वाले यात्रीयो से उत्तराखंड बॉर्डर पर ही हो रहे ठगी- 2 गिरफ्तार | SANSKAR NEWS
-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शराब के नशे में धुत वार्ड बॉय ने डॉक्टर को पीटा | SANSKAR NEWS
-
शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों का रुड़की चेयरमैन प्रतिनिधि शफकत अली ने किया खंडन | SANSKAR NEWS
-
वेतन बढ़ाए जाने को लेकर सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर | SANSKAR NEWS
-
रुड़की नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर | SANSKAR NEWS
-
Sanskar News Channel Logo | SANSKAR NEWS