गोरखपुर ।बाल श्रमिकों के चिन्हित करने के लिए संचालित किए जा रहे अभियान के अतर्गत श्रम विभाग की टीम ने 8 बाल श्रमिकों को खतरनाक प्रक्रिया में चिन्हित किया। इन सभी को मुक्त करा कर चाइल्ड लाइन को सौंपा गया। इसके अलावा एक बाल श्रमिक गैर खतरनाक प्रक्रिया में चिन्हित किया गया।
सहायक उप श्रम आयुक्त वीके श्रीवास्तव ने बताया कि बाल कल्याण समिति मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों के मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि चौधरी चिकन बिरयानी कार्नर टाऊनहाल में 3 बाल श्रमिक, अंजन पूड़ी रोडवेज के सामने 3 बाल श्रमिक और मुरादाबाद शाही विरयानी कार्नर रेलवे बस स्टेशन रोड से 2 बाल श्रमिक मुक्त कराए गए।
इस अभियान में उप जिलाधिकारी सदर गजेंद्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अमित प्रकाश सिंह, उज्ज्वल त्रिपाठी, बीराम, आईए अंसारी, राधेश्याम गुप्ता, अवधेश तिवारी शामिल रहे। सम्पूर्ण अभियान अवधि में 8 खतरनाक प्रक्रिया और 8 गैर खतरनाक प्रक्रिया, कुल 16 बाल श्रमिक चिन्हित किए गए हैं।