PM मोदी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ”आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें, वो हमें यही संदेश दे रही है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सुबह एक बेघर महिला का एक वीडियो ट्वीट (Viral Video) किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने देश के लोगों से लॉकडाउन (CoronaVirus LockDown) के दौरान घर में रहने की अपील की है। ये वीडियो जनता कर्फ्यू के दौरान का है, जहां एक बेघर महिला अपनी कुटिया के बाहर थाली बजा रही हैं। पीएम मोदी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ”आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें. वो हमें यही संदेश दे रही है.”
ये भी पढ़े:देश में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 500 के पार
11 सेकंड की इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक बेघर महिला सड़क पर बैठी हैं और हाथ में थाली और चम्मच लेकर बजा रही हैं। हैदराबाद की महिला देश भर में कई लोगों में से एक थीं, जिन्होंने पीएम की अपील के बाद ताली बजाकर और थाली बजाकर रविवार शाम को इस बीमारी से लड़ने वालों को आभार व्यक्त किया।
आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें। वो हमें यही संदेश दे रही है। https://t.co/z555vu2qvz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
इस ट्वीट के तुरंत बाद पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया. वो आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.
ये भी पढ़े:आइसोलेशन में कैटरीना कैफ, घर में रहकर धो रही हैं बर्तन, VIDEO हुआ वायरल
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
Will address the nation at 8 PM today, 24th March 2020, on vital aspects relating to the menace of COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
ये भी पढ़े:101 दिन से चल रहा प्रदर्शन हुआ खत्म, दिल्ली पुलिस ने खाली कराया शाहीनबाग
बता दें, भारत में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच देश के 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. इस फैसले 560 जिलों में पूरी तरह से बंदी लागू कर दी गई है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है.