दीनियात मकतब का वार्षिक जलसा मदरसा अंजुमन इस्लामियां में हुआ। जिसमें उत्कृष्ट छात्र-छात्रों को पुरस्कारों से नवाजा गया।
गोरखपुर । जन्नती मस्जिद नखास चौक में संचालित दीनियात मकतब का वार्षिक जलसा मंगलवार को मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर में हुआ। जिसमें उत्कृष्ट छात्र-छात्रों को पुरस्कारों से नवाजा गया। पुरस्कृत होने वाले छात्रों में मो. मोबस्सिर अली, मो. आकिब, मो. अरकम, मो. मुदस्सिर, मो. हसनैन, मो. अलफाज, मो. अरमान, मो. उमैर, मो. अता, फिरदौसिया खातून, मारिया खातून, आयशा खातून, सूफिया खातून, हबीबा फातिमा आदि शामिल हैं। छात्रों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसकी सभी ने सराहना की। समारोह की अध्यक्षता मुफ्ती मतीउर्रहमान व संचालन मौलाना सलाहुद्दीन ने किया। इस मौके पर आमिर अली खान, हाजी रमजान, हिफ्जुर्रहमान, मो. आजम, खलील अहमद, मो. तारिक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।