सलाम लखनऊ (Salam Lucknow) संस्था ग़रीब बच्चों की शिक्षा के लिए एवं ग़रीब ल़डकियों की शादी के लिए कार्य करती है
लखनऊ। सलाम लखनऊ (Salam Lucknow) आईना ए स्काफत दी मिरर ऑफ कल्चर सोसाइटी ने हिन्दी और उर्दू के लेखकों को मुसन्निफ ए अवध सम्मान 2020 से सम्मानित किया। प्रदेश की चर्चित संस्था सलाम लखनऊ (Salam Lucknow) साहित्य, कला संस्कृति सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभूतियों का सम्मान पिछले दो दशकों से करती आ रही है इस वर्ष संस्था ने यू पी प्रेस क्लब लखनऊ 11 लेखकों को मुसन्निफ ए अवध सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले लेखकों में मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लेखक एवं दलितों के दूसरे उर्दू के कवि डॉ. जोगराज योग, वरिष्ठ लेखक एवं समाजसेवी डॉ. सलीम अहमद, उर्दू के प्रसिद्ध लेखक डॉ. असरारुल हक़ कुरैशी, बस्ती के प्रसिद्ध लेखक व शाइर डॉ, मो. मोइनुल इस्लाम सूफ़ी बस्तवी, उर्दू के प्रसिद्ध लेखक व शायर डॉ. मो. आरिफ खान आरिफ नजमी, उर्दू की वरिष्ठ लेखिका डॉ. सिफातुज़ ज़ेहरा ज़ैदी, हिन्दी के सहायक प्रोफेसर लेखक व कवि डॉ, अमित कुमार अवस्थी, उर्दू के चर्चित लेखक डॉ अली अब्बास, उर्दू के मज़मून निगार गुफरान नसीम, हिन्दी की वरिष्ठ लेखिका डॉ. कीर्ति अवस्थी, एवं नाट्य लेखक कमाल अख्तर, शामिल थे।
घर बैठे फ्रेश नॉनवेज मंगवाए वो भी मार्केट से कम दाम पर, अभी डाउनलोड करे “Lucknow Meat Wala” एंड्राइड ऐप
सम्मान समारोह की अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सय्यद सूफ़ी इज़हार अली थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के भारतीय शास्त्रीय संगीत के गुरु राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय गायक उस्ताद गुलशन भारती एवं अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो के गुरु खिलाड़ी वरिष्ट समाजसेवी, मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के निर्देशक सय्यद रफत रिज़वी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह के गेस्ट ऑफ ओनर के रूप में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन कुवैत के संस्थापक व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी उस्मान सिद्दीक़ी, भारतीय शास्त्रीय संगीत के गायक व समाजसेवी सुहैल खान, होमिओपैथी के चर्चित चिकित्सक व समाजसेवी डॉ उमंग खन्ना, फिल्म निर्माता व समाजसेवी राजेश जैसवाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी ऋषि राम भट्ट उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : पूर्व डीआरडीओ चीफ वीके सारस्वत ने दिया कश्मीर में इंटरनेट पर बड़ा बयान, बोला…..
सम्मानित विभूतियों को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर कार्यक्रम के अध्यक्ष सूफ़ी इज़हार अली एवं मुख्य अतिथि गुलशन भारती, सय्यद रफत, उस्मान सिद्दीक़ी ने किया, संस्था ने सभी अतिथियों का सम्मान शॉल पौधा और स्मृति चिन्ह देकर किया।
Salam Lucknow संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष आमिर मुख्तार ने संचालन करते हुए बताया कि सलाम लखनऊ संस्था ग़रीब बच्चों की शिक्षा के लिए ग़रीब ल़डकियों की शादी के लिए कार्य करती है तथा होली दिवाली ईद में बच्चों को नए कपड़े मिठाइयाँ त्योहारी भी देती है।
उन्होंने अपने वक्तव्य में भावुक हो कर कहा कि ये काम सूफ़ी साहब सय्यद रफत डॉ सलीम, सुहैल खान उमंग खन्ना ग्यान जी ललित जी ददीच कुमार सय्यद हसीब, चांद खान, यूनुस खान बलबीर सिंह डॉ अमित अवस्थी, आरिफ खान, के सहयोग के बिना नहीं हो सकता था मैं इन सब का शुक्रिया अदा करता हूँ इस सहयोग के लिए कार्यक्रम की शुरूवात बच्चों को स्कूल बैग कापियां किताबें अतिथियों के हाथ से देकर हुई कार्यक्रम में शहर के साहित्यकार पत्रकार रंग कर्मी उपस्थित रहे।