सोशल मीडिया पर शिल्पा ने कई सारे फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं,जिसमे कपिल शर्मा सरदार जी के गेटअप में दिख रहे हैं
कपिल शर्मा का प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो दर्शकों को लगातार एंटरटेन कर रहा है। शो में इन दिनों अर्चना पूरन सिंह पर्मानेंट गेस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं। अब शो में जल्द ही नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आने वाले।
ये भी पढ़े:Nirbhaya Gangrape Case:’निर्भया’की मां ने क्यूरेटिव पिटीशन पर दिया बड़ा बयान
दरअसल, शो में शिल्पा शेट्टी एंट्री लेंगी। सोशल मीडिया पर शिल्पा ने कई सारे फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में शिल्पा कपिल शर्मा संग डांस करते हुए नजर आ रही हैं। कपिल शर्मा सरदार जी के गेटअप में दिख रहे हैं। कपिल ने ब्लू कुर्ता-पायजामा और येलो पगड़ी पहनी है।
घर बैठे फ्रेश नॉनवेज मंगवाए वो भी मार्केट से कम दाम पर, अभी डाउनलोड करे “Lucknow Meat Wala” एंड्राइड ऐप
इस लुक में कपिल बिल्कुल नवजोत सिंह सिद्धू जैसे लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू की कॉपी बता रहे हैं।ये दूसरी बार है जब कपिल शर्मा ने सिद्धू का गेटअप लिया है। बता दें कि अर्चना पूरन सिंह से पहले नवजोत सिंह सिद्धू शो के पर्मानेंट गेस्ट थे।
वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- कपिल शर्मा ने शो में जब बुलाया, तो एक अलग सा हंगामा छाया. It’s so much fun being a part of the madness with the man himself. Don’t miss it!#Hungama2 #TheKapilSharmaShow #gratitude #blessed #fun #comedy #laughter। शो में शिल्पा शेट्टी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 के प्रमोशन के लिए गई थीं।
ये भी पढ़े:UP: प्रदेश में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद 33 आईपीएस अफसरों के तबादले
इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी 14 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। इससे पहले शिल्पा साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो और ‘अपने’ में नजर आई थीं। इसके बाद से जिन इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आईं उनमें या तो शिल्पा का कैमियो रोल था और या फिर उन्होंने किसी गाने में परफॉर्म किया था।शिल्पा का कैमियो रोल था और या फिर उन्होंने किसी गाने में परफॉर्म किया था