गोरखपुर। ।कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक पर बीती रात मोबाइल के दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल चुरा ले गए।दुकान मालिक के अनुसार 35 लाख का माल बीते 2 ढ़ी पहले मंगवाया गया था जिसमें सैमसंग मोबाइल और अन्य सामानों सहित 50 हजार रुपये कैश चोरों ने चुराया।पुलिस के लिए ये चोरी एक चुनौती है क्योंकि क्योकिं दुकान से महज 500 कदम पर ही नगर निगम पुलिस चौकी है।
इस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर एसएसपी आफिस और डीएम ऑफिस है। इस चोरी से कई प्रकार के सवाल उठाये जा रहे है।लोगों का कहना है कोतवाली पुलिस और नगर निगम चौकी इंचार्ज कितना सजग है कि दो दो वीआईपी आफिस के ठीक सामने से इतना बड़ा चोरी हो जा रहा है और पुलिस सो रही है इस चोरी की घटना से सीएम शहर में पुलिस कितना सतर्क है आप अंदाजा लगा सकते है।