गोरखपुर । गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 शराब तश्करो के साथ तकरीबन 5 लाख के अवैध शराब बरामद, गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के कालेसर जीरो प्वाइंट से मिनी ट्रक के अंदर छुपाकर ले जा रहे हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया गया है ।
गोरखपुर के गीडा पुलिस ने हरियाणा निर्मित 190 पेटी 9120 सीसी लगभग 500000 कीमत की एक डीसीएम 407 पर लदी शराब के साथ दो शराब तस्करों अशोक सिंह पुत्र सुंडाराम सिंह निवासी वार्ड नं 9 धाबाबाई कालोनी दांता थाना रामगढ़ जिला सीकर राजस्थान व दूसरा हरियाणा को पकड़ा।
इनके पास से हरियाणा निर्मित 190 पेटी 9120 सीसी लगभग पांच लाख एक डीसीएम के साथ पकड़ा, पुलिस लाइन मेस सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह प्रेस वार्ता कर बताया, कि कबाड़ की आड़ में शराब हरियाणा पलवल से लाद कर कुशीनगर या उससे आगे बिहार पहुचाने का कार्य करते है, शराब तस्करी करने वाले मुख्य अभियुक्त को हमारी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी ।
बिहार में शराब बंद होने के बाद किस तरह से हरियाणा निर्मित शराब की तस्करी हो रही है, यह इन तस्वीरों को देखकर बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है, फिलहाल पुलिस ने लाखों के अवैध शराब को बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, और उनके सरगना की तलाश कर रही है ।

