
अजय त्रिपाठी।इंदौर क्राइम ब्रांच ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी और अहम कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान और मंदसौर से जुड़े एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब एक करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की गई है, जिसे मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में सप्लाई किया जाना था।क्राइम ब्रांच को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि राजस्थान और मंदसौर क्षेत्र से एमडी ड्रग्स की खेप इंदौर लाई जा रही है। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा।वीओ – दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने बेहद सूझबूझ और गोपनीय रणनीति के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए सही समय पर दबिश दी, जिससे तस्कर भागने में नाकाम रहे।गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह ड्रग्स राजस्थान से लाई गई थी और मंदसौर के रास्ते इंदौर में खपाने की तैयारी थी। आरोपी शहर के कॉलेज छात्रों और युवा वर्ग को निशाना बनाकर नशे की सप्लाई करते थे।क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और इंदौर के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी ड्रग्स की सप्लाई करता था। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा ड्रग्स की सप्लाई किन-किन शहरों तक की जाती थी।वीओ – पुलिस का कहना है कि आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।इस कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच की टीम की सराहना की है। अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ इंदौर पुलिस की मुहिम लगातार जारी है और किसी भी हाल में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। क्राइम ब्रांच पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है। इस बड़ी कार्रवाई से ड्रग्स तस्करों में हड़कंप मच गया है और इंदौर पुलिस की सख्ती का साफ संदेश भी गया है कि नशे के कारोबार पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
