
यानी कयामत का दिन. ये नाम है ऐसे एयरप्लेन्स के बेड़े का जिसे उड़ता हुआ पेंटागन भी कहा जाता है. क्राइसिस या इमरजेंसी में ये अमेरिकी प्रेसिडेंट के लिए जब कभी अमेरिका का Doomsday प्लेन दिखता है, सोशल मीडिया पर शोर मच जाता है. हाल ही में इसे वॉशिंगटन में देखा गया और तब से इसके बारे में अलग अलग डिटेल्स!
