
तुलसी केवट /सीधी जिला पशु चिकित्सालय में कार्यरत पशु चिकित्सक डॉ. सलिल कुमार पाठक ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि कुत्ते के पागल होने की मुख्य वजह रेबीज का संक्रमण है. रेबीज कुत्ते के नर्वस सिस्टम पर सीधा असर डालता है. जिससे उसकी मांसपेशियां धीरे-धीरे पैरालाइज होने लगती है. इस स्थिति में कुत्ता अपनी सोचने-समझने की क्षमता खो देता है और अपने ही मालिक या परिचितों पर भी हमला कर सकता है.मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे है. जिला अस्पताल के आंकड़े इस डर को सही साबित कर रहे है. हाल के दिनों में डॉग बाइट के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है, जिससे जिला अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन लगवाने वालों की संख्या बढ़ गई है. स्थिति यह है कि हर दिन बड़ी संख्या में लोग कुत्तों के काटने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे है. इस बीच पालतू कुत्ता रखने वाले लोगों के मन में भी कई सवाल उठ रहे है. वे जानना चाहते है कि किन परिस्थितियों में पालतू कुत्ता हमला कर सकता है. कुत्ते के पागल होने के लक्षण क्या है और अगर किसी पागल कुत्ते ने काट लिया तो क्या करना चाहिए.
