
अजय त्रिपाठी /शहडोल जिले का बिचारपुर गांव को फुटबॉल की वजह से मिनी ब्रजील के नाम से भी जाना जाता है. यहां लगातार अंतराष्ट्रीय फुटबॉल कोच का आवागमन लगा हुआ है. कोच का बिचारपुर आना ना सिर्फ यहां के खिलाड़ियों को प्ररित करता है बल्कि ये मुलाकात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा कदम भी मानी जा रही हैं.मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का बिचारपुर गांव, फुटबॉल के क्षेत्र में आज देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं. और यही कारण है कि बिचारपुर गांव को मिनी ब्रजील के नाम से जाना जाता है. फुटबॉल के क्षेत्र में ये गांव अपनी पहचान और मजबूत कर रहा है. हाल ही में कंबोडिया के नेशनल फुटबॉल कोच चार्ली पॉमरोय ने बिचारपुर पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने ना सिर्फ फुटबॉल को लेकर प्लेयर्स में जोश बढ़ाया बल्कि फुटबॉल को लेकर हर छोटी मोटी डिटेल भी साक्षा की है.
