
अजय त्रिपाठी /शहडोल /पारिवारिक विवाद के चलते काम कर रही अपनी मां पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी खून से लथपथ तलवार लेकर थाने पहुंचा और आत्म समर्पण कर दिया।धनपुरी थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी पुत्र ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर अपनी ही मां की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। हत्या के बाद आरोपी पुत्र खून से सनी तलवार लेकर बाइक से लगभग दो किलोमीटर दूर धनपुरी थाने पहुंचा और खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
