
अजय त्रिपाठी / शहडोल!क्षेत्र में एनएच-43 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोयला लोड एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते ट्रक का इंजन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चलते समय इंजन से धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत ट्रक सड़क किनारे खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
