दूषित पानी से मासूम की मौत

Oplus_131072

अजय त्रिपाठी /कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दूषित पानी पीने से हुई मौतों और बीमारियों के मामले में प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान वे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इलाजरत पीड़ितों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि इस तरह की घटनाएं प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा हैं।इसके बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने मासूम अव्यान के परिजनों से मुलाकात की। अव्यान की मौत दूषित पानी पीने से होने की बात सामने आई है। राहुल गांधी ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और इस घटना को बेहद दुखद और संवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि साफ पानी हर नागरिक का मूल अधिकार है और इस अधिकार की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।राहुल गांधी ने इस दौरान स्थानीय हालात का जायजा भी लिया और कहा कि यदि समय रहते पानी की गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया होता, तो इस तरह की त्रासदी से बचा जा सकता था। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पूरे क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।राहुल गांधी की इस मुलाकात के बाद इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। स्थानीय लोगों ने भी साफ पानी की व्यवस्था और स्थायी समाधान की मांग की है। फिलहाल प्रशासन द्वारा पानी की आपूर्ति और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!