अवैध रूप से शराब रखे जाने की खबर मिली थी,

Oplus_131072

अजय त्रिपाठी /शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में आबकारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को लगभग दोपहर 3:00 बजे इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की गई। सूचना के अनुसार दादरटोला क्षेत्र में अवैध रूप से शराब रखे जाने की खबर मिली थी, जिसके बाद गोहपारू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।पुलिस टीम जब दादरटोला पहुंची तो वहां संतलाल सिंह के कब्जे से लगभग 7 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब को मौके पर ही जप्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त होने की आशंका है, जिसकी भी जांच की जा रही है।गोहपारू थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ता है।इस पूरी कार्यवाही में गोहपारू पुलिस की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम ने सतर्कता और तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब के कारोबार की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह के अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!