हनुमंत कथा की तैयारी बैठक तपस्वी भवन में सम्पन्न

अजय त्रिपाठी/संस्कार न्यूज़ अजमेर।पुष्कर में तेईस से पच्चीस फरवरी दो हजार छब्बीस तक आयोजित होने वाली बागेश्वर धाम के श्री श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर तपस्वी भवन में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।बैठक से पूर्व कार्यालय के बैनर और स्टेंडिज सहित अन्य प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया। कथा प्रचार समिति के प्रवक्ता और सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू राजस्थान के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि व्यवस्था में लगभग छह हजार सनातनियों को जिम्मेदारी दी गई है।पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न समितियों के कार्य निर्देशन पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रचार प्रसार के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया। घर घर जाकर पीले चावल बांटने पर सहमति बनी। शोभायात्रा के मार्ग निर्धारण से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया।बैठक की अध्यक्षता सनातन धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा पूर्व न्यायाधीश ने की। बैठक में विजय कुमार शर्मा, देवेंद्र त्रिपाठी, इंजीनियर अशोक शर्मा, अजय केजी स्टोन, ब्रजेश गौड़, अरुणा भास्कर, प्रकाश खन्ना, संजना खटीक, कुमकुम सहित अनेक सनातनी उपस्थित रहे।अजय शर्मा (पूर्व न्यायाधीश) अध्यक्ष सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू राजस्थान 9414809470

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!