कर्मठ शिक्षक भारत-माँ के, विषयों में हैं सब विद्वान।
पांच सितम्बर दिवस गुरु का, करती है जनता गुणगान ।।
अज्ञानी को ज्ञान दिलाते, भटके को देते उपदेश।
ज्ञानज्योति से दमक रहा है, आज हमारा पूर्ण देश।
गुरु देश को नेता देते, करते हैं नित नव-निर्माण।
वीर सिपाही, श्रेष्ठ खिलाड़ी, शिक्षक के सब हैं वरदान।
इसीलिए हम शीश झुकाते, और करें पूरा सम्मान।
पांच सितम्बर दिवस गुरु का, करती है जनता गुणगान ।।
भारत के हर गांव-गांव में, हुआ आज शिक्षा विस्तार।
अनपढ़ता अब भाग रही है, पढ़े-लिखे हैं सब नर-नार।
पांच सितम्बर बोल रहा है, अध्यापक की जय-जयकार।
सारी जनता मान रही है ,शिक्षक की शिक्षा का सार।
अध्यापक का मान बढ़ाओ, गाओ उनके महिमागान।
पांच सितम्बर दिवस गुरु का, करती है जनता गुणगान ।।
शिक्षक को आदर बरपाओ, इस दिन की है यही पुकार।
शिक्षा से ही चमक सकेगा, अनपढ़ता का यह संसार।
तुम्हें नमन् गुरुदेव हमारा, शत्-शत् तुमको दें सत्कार ।
तेरी करुणा की छाया में, मेरी खुशियों का संसार।
तुम ही ब्रह्मा, तुम ही विष्णु, तुम ही शिवजी रूप समान।
पांच सितम्बर दिवस गुरु का, करती है जनता गुणगान ।।
डॉ. मक्खन लाल तंवर🖊️
‘ हरियाणा राज्य शिक्षक पुरस्कार ‘ से विभूषित ।
हुडा सेक्टर, नारनौल, हरियाणा।
महाकवि डॉ. मक्खन लाल तंवर के बारे में :-
जन्म : 20 अगस्त, सन् 1960 को नाँगल सिरोही, जिला महेन्द्रगढ़ (हरि.) के प्रतिष्ठित समाजसेवी ठेकेदार श्री श्रीचन्द तंवर एवं माताश्री श्रीमती सरतीदेवी के घर में।
शिक्षा: एम.ए. (हिन्दी), बी.एड., पत्रकारिता में स्नातकोत्तर उपाधि, पी-एच.डी. रत्त।
कृतियाँ: प्रस्तुत कृति सहित चौदह कृतियाँ प्रकाशित ।
पुरस्कार : हरियाणा राज्य शिक्षक पुरस्कार-2012, राष्ट्रीय पर्यावरण-सेवा सम्मान, शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर हरियाणा के मुख्यमन्त्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा सम्मानित, हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया द्वारा ‘थैंक्स-बैज’ अवॉर्ड से सम्मानित, पर्यावरण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मन्त्री द्वारा विशिष्ट-सम्मान। डॉ. अम्बेडकर नैशनल फैलोशिप अवॉर्ड, हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया द्वारा ‘गोडफ्रे’ फिलिप्स सोशल ब्रेअरी अवॉर्ड, राष्ट्रीय भाषा एवं अनुवाद परिषद् द्वारा ‘सहस्राब्दि सम्मानपत्र। ‘इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ एवं ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज, हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव द्वारा ‘कोरोना योद्धा’ सम्मान से विभूषित। अखिल भारतीय सारस्वत सम्मान, उज्जैन। ‘विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान-2023, नेपाल राष्ट्र’ ,कबीर कोहिनूर पुरस्कार,डॉ० ए० पी० जे० कलाम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
अतिविशिष्ट : विद्यावाचस्पति सम्मान ‘मानद’ ।
विशेष : हिन्दी कविताओं तथा वार्ताओं का विगत 15 वर्षों से आकाशवाणी, रोहतक से निरन्तर प्रसारण, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में ‘मक्खन लाल तंवर की काव्य-यात्रा’ विषय पर एम.फिल शोधार्थी द्वारा शोध-प्रबंध प्रस्तुत, सैकड़ों कवि सम्मेलनों/काव्य-गोष्ठियों में कविता पाठ।