अंकित बारी/संस्कार न्यूज
शहडोल।
आमलाई थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से दो मवेशी घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर किया, लेकिन प्रशासनिक अमला देर शाम तक मौके पर नहीं पहुंच पाया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है, इस तरह की घटनाएं आए दिन क्षेत्र में होती रहती हैं। कभी मवेशियों की जान जाती है तो कभी राहगीर घायल होते हैं। लोगों ने सवाल उठाया कि इन घटनाओं का जिम्मेदार आखिर किसे ठहराया जाए — उन मूक मवेशियों को जो सड़क पर भटकते हैं, या उनके मालिकों को जो उनकी उचित देखरेख नहीं करते, या फिर उस शासन-प्रशासन को जो गौ सेवा के नाम पर करोड़ों का बजट तो पास करता है लेकिन ज़मीनी स्तर पर व्यवस्था नहीं दिखती।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मवेशियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और सड़कों पर पशु भटकने की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।
