10 किलो मादक पदार्थ जब्त

अजय त्रिपाठी /ब्यौहारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीधी जिले ले जाई जा रही गांजे की खेप पकड़ी। बाइक सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 10 किलो गांजा और बाइक जब्त की गई। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जारी है।पुलिस के अनुसार, ब्यौहारी के झरौसी क्षेत्र से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर गांजा लेकर सीधी जिले में बिक्री के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक से गांजे की तस्करी की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए ब्यौहारी पुलिस ने तत्काल बनास धाम रोड पर नाकाबंदी की और संदिग्ध बाइक को रोक लिया।पुलिस द्वारा बाइक की तलाशी लेने पर बाइक के बीच में रखी एक बोरी मिली, जिसमें गांजा भरा हुआ था। जब पुलिस ने बाइक सवारों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम विनोद चर्मकार एवं बिहारी चर्मकार, निवासी ब्यौहारी बताया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे झरौसी क्षेत्र से गांजा लेकर सीधी जिले में बेचने जा रहे थे।पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से कुल 9 किलो 990 ग्राम गांजा एवं एक बाइक जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। जब्त मशरूका की कीमत एक लाख 60 हजार बताई गई है।

इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक मोहन पड़वार की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!