ठंड का कहर जारी

Oplus_131072

अजय त्रिपाठी /छत्तीसगढ़ के उत्तर अंचल में ठंड का असर लगातार बना हुआ है और लोगों को अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर जिलों में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।ठंड के कारण सुबह और रात के समय तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। कई इलाकों में शीतलहर का असर देखा जा रहा है, जिससे लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है।प्रशासन और स्थानीय निकायों द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए राहत की व्यवस्था की जा रही है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर फिलहाल बना रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!