भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वाराणसी के कैंट थाने में उनके और तीन अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत के 13 अगस्त 2025 के आदेश पर हुई है, जो अब चर्चा में है।

मामला 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉस’ से जुड़ा है। स्थानीय होटल व्यवसायी विशाल सिंह ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह, फिल्म निर्देशक प्रेम शंकर राय, उनकी पत्नी सीमा राय और सहयोगी अरविंद चौबे ने फिल्म में निवेश के नाम पर उनसे करीब 1.25 से 1.57 करोड़ रुपये लिए। वादा था कि फिल्म रिलीज के बाद 50% मुनाफा और उत्तर प्रदेश सरकार की सब्सिडी दी जाएगी, लेकिन न तो पैसा लौटाया गया और न ही मुनाफा दिया गया। विशाल ने यह भी दावा किया कि पैसे मांगने पर पवन सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
विशाल ने पहले कैंट थाने और पुलिस आयुक्त से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का रुख किया। CJM कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं (BNS 420, 406, 467, 468, 506) के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने CRPC की धारा 173(4) के तहत यह आदेश पारित किया।
यह मामला पवन सिंह के लिए नई मुसीबत ला सकता है, क्योंकि वे पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं, जिनमें हरियाणवी अभिनेत्री अंजलि राघव के साथ स्टेज पर कथित गलत व्यवहार और उनकी पत्नी ज्योति सिंह व अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ निजी विवाद शामिल हैं। इस मामले में पुलिस जांच शुरू हो चुकी है, और आगे की कार्रवाई पर सबकी नजर है।
रिपोर्ट : सुरेन्द्र कुमार
